कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चायल तहसील के काजीपुर स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में बुधवार को वास्तुकार, शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधिवत की गई। अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवमूरत उर्फ भैय्यन पासी और जिला पंचायत सदस्य मीनू योगेश साहू की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिला पंचायत सदस्य मीनू योगेश साहू ने कहा कि पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा दुनिया के पहले वास्तुकार और शिल्पकार माने जाते हैं। इनकी पूजा हर साल 17 सितंबर को की जाती है। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है, क्योंकि आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन है। विश्वकर्मा पूजा पर विद्यालय के सभी चालक और परिचालकों ने वाहनों की विधिवत पूजा की और प्रसाद चढ़ाया। उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, ड्राइवर और कंडक्टर को प्रसाद वितरित ...