कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- संदीपनघाट के काजीपुर स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में गुरुवार को पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की निंदा की गई। उसके बाद पहलगाम की घटना में दिवंगत हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए बच्चों ने दो मिनट का मौन रखकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी। बच्चों ने कैंडल जलाकर निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ सरकार से इस बर्बर हत्याकांड के लिए न्याय की मांग की। प्रधानाचार्या प्रीति मिश्रा ने कहा कि हमारे देश में अनेकता में एकता है। यहां हिन्दू-मुस्लिम सिक्ख इसाई सभी एकता के सूत्र में बंधे हैं। हम विद्यालय परिवार की ओर से भारत सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया जाए। पड़ोसी मुल्क को सबक सिखाना जरूरी है, जिससे व...