कौशाम्बी, अक्टूबर 17 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपनघाट थाने के काजीपुर स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में रंगोली, लैम्प और दिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य मीनू योगेश साहू सभी रंगोलियों को बड़े ध्यान से देखा और इसमें यलो (तेजस) हाउस, ब्रह्मोस (ग्रीन) हाउस, अग्नि रेड हाउस, और पृथ्वी ब्ल्यू हाउस प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान में रहे। विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के रंगोली कम्पटीशन में माही शर्मा और उनकी टीम ने शानदार रंगोली बनाई। सभी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं दीक्षा अग्रहरि के संयोजन में कक्षा 11 के छात्रों ने भी शानदार रंगोली बनाई थी। यह प्रतियोगिता से अलग थी। वहीं छोटे बच्चों ने दिया कम्पटीशन में एक से एक शानदार दिया बनाया। ...