उरई, दिसम्बर 24 -- कोंच। नदीगांव रोड स्थित विकासखंड सभागार में बुधवार को डीसी मनरेगा द्वारा मनरेगा योजना में हो रहे महत्वपूर्ण परिवर्तनों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के रोजगार सेवकों एवं ग्राम सचिवों को मनरेगा योजना परिवर्तन वीबीजी रामजी अधिनियम 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि सभी संबंधित कर्मचारी नई व्यवस्था को भली-भांति समझ सकें और धरातल पर प्रभावी रूप से लागू कर सकें। डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह एवं बीडीओ प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) के तहत मनरेगा योजना में बदलाव किया जा रहा है। इस बदलाव के तहत अब ग्रामीण मजदूरों को पहले की तरह 100 दिन के बजाय 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा जिससे ग्रामीण परिवारों की आय में वृद्धि हो...