कौशाम्बी, जुलाई 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। तहसीदार चायल पुष्पेंद्र कुमार एवं बीईओ मूरतगंज ने वीबीएस आईटीआई सैयद सरांवा तेरहमील का गुरुवार सुबह 10 बजे निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा कक्ष खाली मिले। चार परीक्षार्थी बाहर टहलते मिले। अधिकारियों ने बताया कि भूतल में दो परीक्षा कक्ष मिले। इसमें कोई परीक्षार्थी नहीं पाया गया। शिक्षण कक्ष में कोई भी प्रकाश की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। पूर्ण अव्यवस्था में परीक्षा संचालित कराई जा रही है। कोई भी स्टाफ, शिक्षक परीक्षा केंद्र में उपस्थित नही पाया गया। तहसीलदार चायल ने बताया कि नोडल प्राचार्य, राजकीय आईटीआई को वीबीएस आईटीआई कालेज के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...