लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, संवाददाता। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वीपी सिंह की जयंती पर बुधवार को किसानों, समाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। इस मौके पर कैसरबाग स्थित गांधी भवन सभागार में राष्ट्रीय किसान मंच की ओर से आयोजित संगोष्ठी में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शेखर दीक्षित ने कहा कि वीपी सिंह एक राजनीतिक संत थे। जिन्होंने जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर समाज के वंचित तबके के लिए लड़ाई लड़ी। आज जब देश में मूलभूत सुविधाओं की बात पीछे छूट गई है, तब उनकी विचारधारा की प्रासंगिकता और अधिक हो गई है। पूर्व सांसद संतोष भारतीय ने कहा कि वीपी सिंह ने देश के सबसे कमजोर तबकों के लिए नीतियां बनाईं और उन पर अमल किया। उन्होंने किसानों की आत्मनिर्भरता का सपना देखा। उनका मानना था कि जबतक किसान सद...