फरीदाबाद, अप्रैल 7 -- फरीदाबाद। डीएलएफ सेक्टर-10 आई ब्लॉक की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की बैठक में उद्योगपति वीपी गोयल को सर्वसम्मति से नया प्रधान चुना गया। बैठक में निवर्तमान प्रधान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्र के विकास के मुद्दों को प्रमुखता से प्रशासन और सरकार के समक्ष उठाएंगे और उनका समाधान कराया जाएगा। वीपी गोयल ने बताया कि सेक्टर में सफाई व्यवस्था, सीवरेज, पार्कों के सौंदर्यकरण, स्ट्रीट लाइट्स और सुरक्षा जैसी समस्याएं लंबे समय से बनी हुई है। इनका समाधान के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम करेंगे। उन्होंने पूर्व कार्यकारिणी की सराहना करते हुए सभी से सहयोग की अपील की। वीपी गोयल एक वरिष्ठ उद्योगपति होने के साथ-साथ आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ...