रांची, जुलाई 2 -- रांची। विद्या विकास पब्लिक स्कूल (वीवीपीएस) में बुधवार को छात्र परिषद अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह विद्यालय के नव-निर्वाचित छात्र परिषद् को उनके पदभार सौंपने एवं उनके नेतृत्व को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया। हेड ब्बॉय (साहित्यिक) रूद्राक्ष सिंह, हेड गर्ल (साहित्यिक) मुबासरा सुल्ताना, हेड ब्वॉय (सांस्कृतिक) दीपांशु राज, हेड गर्ल (सांस्कृतिक) नीतू कुमारी को बैज एवं सैश पहनाया गया। मुख्य अतिथि मानवाधिकार विभाग के महानिरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि करुणा सिंह व प्राचार्या जया प्रसाद ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नेतृत्व केवल अधिकार नहीं, एक जिम्मेदारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...