कुशीनगर, मई 3 -- कुशीनगर। एक मई से प्रदेश सरकार ने यूनीफाइड डिजीज सर्विलान्स पोर्टल (यूडीएसपी) पर वैक्सीन प्रिवेन्टेबिल डिजीजेस (वीपीडी) का डिजिटल सर्विलान्स शुरू किया है। यह रीयल टाइम केस रिपोर्टिंग, सटीक और विश्वसनीय डेटा संग्रह करने में सक्षम होगी। इससे रोगों और प्रकोपों का शीघ्र पता लगाया जा सकेगा, ताकि त्वरित गति से प्रभावी रणनीतियां तैयार कर उनका क्रियान्वयन किया जा सके। यह जानकारी सीएमओ डॉ. अनुपम प्रकाश भास्कर ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन से रोकी जा सकने वाली छह बीमारियों पोलियो माइलाइटिस (एक्यूट प्लेसीड पैरालिसिस), खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, पटुसिस और टिटनेस के लिए केस बेस्ड सर्विलांस, विश्व स्वास्थ्य संगठन के राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य सहयोग नेटवर्क (एनपीएसएन) के सहयोग से यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। अ...