अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ़ (रजि.) द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग वीपीएल सीजन-2 का फाइनल मुकाबला ईडन पार्क मडराक के मैदान में खेला गया। वीपीएल गंगा शिवालिक और माधव इंडियंस के हुए मुकाबले में माधव टीम ने आठ विकेट से चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। रविवार राम वीपीएल माधव इंडियंस के कप्तान मनीष अजगर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। फाइनल मुकाबले में टॉस सोने के सिक्के से उछाला गया जो अलीगढ़ में पहली बार किया सोने के सिक्के के प्रायोजक धनंजय वार्ष्णेय भैय्यन ज्वैलर्स रहे। पहले बैटिंग करने उतरी गंगा शिवालिक टीम में 15 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 82 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माधव इंडियंस टीम ने 11.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर 85 रन बना लिए। फाइनल मैच माधव इंडियंस टीम ...