पलामू, मई 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सीबीएसई 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत हुआ है। 12वीं में 51 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। श्रुति तिवारी ने 94.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।अनुराग कुमार सिंह 91.8% तथा शोभित कुमार सिंह 90.8% अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। आर्ची चंद्रा 90.6%, अनन्या 85.4%, प्रतिभा राज 85.4%, श्रेया निधि 82%, आस्था सिंह 80.2% तथा सुधांशु कश्यप 79.6% ने विद्यालय में प्रथम दस में स्थान प्राप्त किया। स्कूल स्तर पर विषयवार सर्वोच्च अंक प्राप्ति में विद्यार्थियों की सराहनीय उपलब्धि रही। केमिस्ट्री में आर्ची चंद्रा, श्रुति तिवारी तथा अनुराग कुमार सिन्हा को सर्वोच्च 98 - 98 अंक प्राप्त हुए है। वहीं आर्ची चंद्रा को फिज़िकल एजुकेशन में 95, बायोलोजी में अनन्या ...