लखनऊ, अक्टूबर 9 -- वीनू मांकड़ ट्रॉफी (अंडर-19 वनडे) के मुकाबले लखनऊ, संवाददाता। झारखंड, तमिलनाडु और मुंबई की टीमों ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी (अंडर-19 वनडे) के तहत एलीट ग्रुप सी के मुकाबलों में जीत से शुरुआत की। तमिलनाडु ने पुडुचेरी को 52 रन, झारखंड ने जम्मू कश्मीर ने चार विकेट और मुंबई ने उत्तराखंड को छह विकेट से पराजित किया। इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी तमिनाडु ने पहले बल्लेबाजी की और 47.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 253 रन बनाये। विनीथ वीके शतक से एक रन दूर रह गए। उन्होंने 121 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 99 रन बनाये। यश की गेंद विनीथ आसान कैच हारिस को थमा बैठे। श्रीमुकेश ने 40 और भारत एम ने 30 रन बनाये। किशन यादव ने 37 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। जवाब में पुडुचेरी की टीम 47वें ओवर में 201 रन बनाकर सिमट गई...