गाज़ियाबाद, नवम्बर 16 -- - जीएमएस मैदान में हुआ शिव हरी प्रसाद टूर्नामेंट गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित जीएमएस मैदान पर रविवार को शिव हरी प्रसाद टूर्नामेंट का लीग मैच वीनस अकादमी और वीआर इलेवन के बीच खेला गया। मैच में वीनस अकादमी ने एक विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर वीआर इलेवन ने बल्लेबाजी करते हुए 36.3 ओवर में 210 रन बनाकर सभी विकेट खो दिए। अक्षत ने 100 रन का पारी खेली और सिद्धांत ने 18 रन बनाए। विरोधी टीम से अरनव त्यागी ने तीन और अजीम त्यागी ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी वीनस अकादमी की टीम ने 27.1 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए। टीम से अलंकृत त्यागी ने 48, वेदांत कसाना ने 44 और हर्ष त्यागी ने 29 रन बनाए। वीआर इलेवन से गेंदबाजी में प्रेम नेगी ने छह विकेट लिए। अरनव त्यागी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार द...