फतेहपुर, मई 8 -- फतेहपुर। ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो की हकीकत जानने को पहुंचे अधिकारियों का सामना खामियों से हुआ तो गहरी नाराजगी जताई। जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए वीडीओं सचिव से स्पष्टीकरण तो दो सचिवों का वेतन रोक दिया है। अधूरे पड़े कार्यो को जल्द पूरा कराने के साथ क्रियाशील कराए जाने की हिदायत दी। बुधवार को हसवा ब्लॉक के रमुआ पंथुआ व कुसुंभी ग्राम पंचायत का निरीक्षण करने डीपीआरओ उपेन्द्र राज सिंह पहुंचे। रमुआ पंथुआ के पंचायत भवन का निरीक्षण किया। लाइब्रेरी में फर्नीचर का काम पूरा रहा लेकिन कम्प्यूटर खरीदने के बाद भी लगाए नहीं गए। सचिव की लापरवाही से अभी तक लाइब्रेरी का काम पूरा नहीं हो सका। यही नही अक्टूबर माह में जनसुविधा केन्द्र के लिए धन आवंटित होने के बावजूद काम अधूरा है, आरआरसी सेंटर का संचालन से पहले ही गेट टूट गया। फ...