मिर्जापुर, मई 2 -- हलिया। सीटी ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी की इलाज के दौरान निधन हो गया। ब्लाक कार्यालय में दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। जनपद मऊ निवासी ग्राम विकास अधिकारी राजनाथ मल्ल का विगत कुछ दिनों से ट्रामा सेंटर वाराणसी में उपचार चल रहा था। शुक्रवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी मिलते ही विकासखंड में तैनात सचिव सहित अन्य कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख शोक संवेदना व्यक्त की गई। खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि राजनाथ ग्राम विकास अधिकारी के पद पर विकासखंड सिटी ब्लॉक में तैनात थे। उनके आकस्मिक निधन से विभाग की भारी क्षति हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...