शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रही कार्रवाई लगातार जारी है। एंटी करप्शन टीम लगातार रिश्वतखोरों पर शिकंजा कस रही है। गुरुवार को टीम ने बदायूं और सीतापुर में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा था। शुक्रवार को भी टीम ने शाहजहांपुर से कानूनगो को गिरफ्तार किया है। कानूनगो काम करवाने के एवं पीड़ित से 5000 रुपये मांग रहा था। टीम ने रंगे हाथ कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया। मामला तिलहर तहसील का है। जहाँ कानूनगो आरके अरविन्द शर्मा तैनात थे। उनके खिलाफ मदनापुर के नहरोसा गांव निवासी इंद्रजीत ने एंटी करप्शन टीम में शिकायत दर्ज कराई थी। इंद्रजीत ने अपनी शिकायत में बताया था कि उन्होंने अपनी ताई फुला देवी के नाम दर्ज पट्टा (लीज) को असंक्रमणीय श्रेणी से संक्रमणीय श्रेणी में दर्ज कराने के लिए तहसील में आवेदन दि...