मथुरा, नवम्बर 10 -- एसआईआर, फार्मर राजिस्ट्री और दूसरे कई कामों में लापरवाही बरतने पर कई ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारियों पर जिले के अधिकारियों के द्वारा की गई कार्रवाई के विरूद्ध इन कर्मचारियों ने लामबंद होना शुरू कर दिया है। जिला मुख्यालय मथुरा पर ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारियों की समन्वय समिति की बैठक सियाराम गौतम एवं राम कुमार चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि यदि उत्पीड़नात्मक कार्रवाई अधिकारियों ने नहीं रोकी तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ये अधिकारी दो दिन बाद आंदोलन करके पंचायतों में हो रहे कार्यों को अवरुद्ध करने की धमकी जिलाधिकारी को दी है। बैठक में मांग की गई कि ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास अधिकारियों को कृषि विभाग, राजस्व विभाग, लघु सिंचाई विभाग, पशुपालन ...