वाराणसी, जुलाई 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को वीडीए के पड़ाव स्थित जोनल कार्यालय से 25 हजार रुपये रिश्वत लेते जोनल अधिकारी और सहायक अभियंता गौरव जयप्रकाश सिंह, अवर अभियंता अशोक यादव, संविदा पर तैनात एसोसिएट इंजीनियर मो. अनस को गिरफ्तार कर लिया। तीनों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रामनगर थाने में केस दर्ज कराया गया है। रामपुर (रामनगर) के अजय कुमार गुप्ता ने पुलिस लाइन स्थित एंटी करप्शन थाने में शिकायत की थी। बताया कि पंचवटी (रामनगर) दुर्गा मंदिर के पास वह दुकान का निर्माण करा रहे थे। इसके नक्शे के बाबत वीडीए से नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के संबंध में वह वीडीए के पड़ाव स्थित पंचम जोनल कार्यालय गए, जहां जोनल अधिकारी गौरव जयप्रकाश सिंह, अवर अभियंता अशोक यादव और संविदाकर्मी मो. अनस ने 50 हजार रुपये रिश्व...