बागपत, मई 22 -- परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों के पढ़ने के तरीके का मूल्यांकन किया जाएगा। शिक्षकों को पढ़ने के समय का वीडियो बनाकर शिक्षा विभाग को भी भेजेंगे। दरअसल, मूल्यांकन के कार्य की जिम्मेदारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को सौंपी गई है। विद्यालयों में शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके और विद्यार्थियों पर उनके प्रभाव का मूल्यांकन करेगा। इसके लिए जिले के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को शिक्षण कार्य का 5 मिनट का वीडियो बनाकर बीईओ को भेजना होगा। इसके बाद वीडियो को बीएसए ऑफिस से डायट को भेजा जाएगा। डायट इस वीडियो के मूल्यांकन का कार्य पांच स्तर में करेगा। डायट प्राचार्य अनुराधा शर्मा ने बताया कि सभी वीडियो का मूल्यांकन कर उसे उत्कृष्ट, मध्यम, सामान्य श्रेणी में रखेंगे। उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने वाले शि...