नई दिल्ली, जुलाई 16 -- दक्षिण कन्नड़ जिले के एक निजी कॉलेज के दो पुरुष व्याख्याताओं और उनके सहयोगी को एक छात्रा को वीडियो और तस्वीरों के जरिए 'ब्लैकमेल' करने के बाद कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस वारदात का पता ऐसे समय पर चला है, जब ओडिशा के बालासोर में एक छात्रा ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके आरोप थे कि कॉलेज का एक प्रोफेसर उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था। आरोपी यहां मूडबिद्री में व्याख्याता के रूप में कार्यरत है जबकि छात्रा भी इसी कॉलेज में पढ़ती है। पुलिस के अनुसार, छात्रा ने आरोप लगाया कि एक व्याख्याता ने शैक्षणिक नोट्स साझा करने के बहाने उससे दोस्ती की और उसके साथ अक्सर बातचीत करने लगा। पुलिस ने बताया कि बाद ...