लखीमपुरखीरी, फरवरी 14 -- रेलवे स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगने जा रहे है। लखीमपुर स्टेशन को भी इससे लैस किया जाएगा। इनको लगाने के लिए रेलवे निर्भया फंड से खर्च कर रहा है। कार्यदायी संस्था रेलटेल इस कार्य को 2025 में पूरा किया जाना है। रेलवे नई तकनीक को तेजी लगा रही है। रोलिंग स्टाक, निर्माण, सुरक्षा, साईबर सुरक्षा को निर्भया फंड से वीडियो निगरानी प्रणाली लगाई जा रही है। इस प्रोजेक्ट में सबसे आधुनिक साफ्टवेयर और हार्डवेयर लगेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के कुल 33 स्टेशनों पर इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली(वीएसएस) लगाया जाना है। वीएसएस प्रणाली में प्रतीक्षालय, आरक्षण काउन्टर, पार्किंग क्षेत्र, मुख्य प्रवेश/निकास, प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज तथा बुकिंग कार्यालय सहित महत्वपूर्ण स्थलों को शामिल किया जायेगा। इस वीएसएस प्र...