अमरोहा, जून 21 -- वीडियोग्राफी कर संभल से घर लौट रहे फोटोग्राफर और उसके साथी को रास्ते में घेर कर गाली-गलौज की गई। दोनों की बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया गया। मामले में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र में 20 जून की रात गांव श्यामपुर के पास की है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव कांकर सराय निवासी शुऐब पेशे से फोटोग्राफर है व शादी समारोह में वीडियोग्राफी करता है। घटना वाले दिन वह रात करीब ढाई बजे अपने साथी साहिल के साथ संभल में एक वीडियो शूट करके घर लौट रहा था। आरोप है कि गांव श्यामपुर में आंगनबाड़ी केंद्र के सामने से गुजरते समय पहले से घात लगाए बैठे चार लोगों ने दोनों को घेरकर रोक लिया। आरोपियों ने गाली-गलौज कर शुऐब व साहिल के साथ मारपीट की व बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। हमल...