ललितपुर, जनवरी 11 -- हमीरपुर, संवाददाता। जिले में इन दिनों महिला परिचालक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। भाजपा नेत्री के नाती को महिला परिचालक के थप्पड़ मारने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि रविवार को एक और महिला परिचालक ने अपने ही साथी कंडक्टर को मारने के लिए जूता उतार लिया। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो हमीरपुर बस स्टैंड के बताए जा रहे हैं। इसमें एक महिला परिचालक की विभागीय परिचालक से कहासुनी हो रही है। अचानक गुस्साई महिला परिचालक साथी कंडक्टर को मारने के लिए पैर से जूता उतार लेती है। हालांकि जूता मारने से पहले ही उसके हाथ से छिटक गया। इससे पुरुष परिचालक भी बौखला गया और महिला परिचालक को जमकर खरीखोटी सुना...