नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- यूपी के बलरामपुर में कोतवाली नगर क्षेत्र पुरैनिया तालाब मोहल्ले में मंगलवार रात प्रेम प्रसंग में एक युवक ने शादीशुदा महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। आत्महत्या के प्रयास में उसने खुद का गला भी रेत लिया था। घायल युवक का इलाज बहराइच मेडिकल कॉलेज में पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। छह माह पहले वायरल हुआ वीडियो युवती की हत्या का करण बना है। हालाकि पुलिस ने हत्यारोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के पुरैनिया तालाब निवासी नरगिस पत्नी शहनवाज पर उसके ही मौसेरे भाई शफीक पुत्र रशीद ने मंगलवार रात उसके घर जाकर चाकू से पेट पर ताबड़तोड़ वार कर दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद शफीक ने आत्महत्या के प्रयास में खुद का गला भी रेत लिया था। जिसमें वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। दोनों को रात में जिला मे...