कुशीनगर, जुलाई 14 -- कुशीनगर। रविवार को सोशल मीडिया पर 58 सेकेण्ड का एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वायरल वीडियो में जेसीबी की मदद से खनन माफियाओं द्वारा अवैध मिट्टी खनन करने का आरोप लगाया जा रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जिला खनन अधिकारी ने जेसीबी को कब्जे में लेकर सीज करते हुये तमकुहीराज थाने की पुलिस को सुपुर्द किया है। तमकुहीराज थाना क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर है। थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बिना किसी भय के खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी की अवैध खनन किया जा रहा है। रविवार को पटहेरवा थाना क्षेत्र के बगही में अवैध मिट्टी खनन वाले ट्रैक्टर-ट्राली से हुये सड़क हादसे में चार लोगों की मौत होने के बाद अवैध खनन को लेकर सोशल मीडिया में तमाम तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। सड़क दुर्घटना के बाद सोशल मीडिया पर तम...