मथुरा, अक्टूबर 8 -- कस्तूरबा गांधीआवासीय विद्यालय मांट की रसोइया द्वारा छात्राओं से मालिश कराने का वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रसोइया छात्राओं से मालिश कराती दिख रही थीं। इसके बाद जिला स्तर के अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और खण्ड शिक्षा अधिकारी गिर्राज सिंह व जिला समन्वयक नवीन सिंह को जांच के लिये कस्तूरबा विद्यालय मांट भेजा गया। अधिकारियों ने आरोपी रसोइया व वीडियो में दिख रही छात्राओं के बयान नोट किये। इसके बाद जिला समन्वयक ने बताया कि वीडियो ढाई माह पुराना है। उस वक़्त रसोईया काम करते वक़्त फिसल गयी थीं, जिससे उनके चोट आ गयी थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी रसोइया को निलंबित कर दिया गया है और विस्तृत जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...