लखीमपुरखीरी, मई 3 -- ढखेरवा। देहरादून से खीरी आ रही निजी बस में युवती व ड्राइवर के साथ मारपीट के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया। पुलिस ने एक दिन पहले युवकों का शांतिभंग में चालान किया था। उधर पढुआ पुलिस ने उस युवती को ढूंढ निकाला और उससे तहरीर ली है। युवती ने उसके साथ छेड़छाड़, मारपीट, कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में देखा गया कि बस में सवार कुछ लोग बस के ड्राइवर और पीछे सीट पर बैठी एक युवती को गालियां देते हुए लात घूसों और थप्पड़ों से पिटाई कर रहे थे। बस ड्राइवर सलीम निवासी पठानन पुरवा पढुआ के मुताबिक देहरादून से वापसी के दौरान बस में सवार कुछ लोगों ने यात्रा कर रही लखीमपुर सदर कोतवाली इलाके की युवती के साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी। ड्राइवर ने जब युवकों का विरोध किया तो कहासुनी हो गई। आरोप ...