प्रयागराज, जुलाई 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह पर रॉड और डंडा लेकर दौड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को जीआरपी और आरपीएफ हरकत में आई। जांच में पता चला कि इस हरकत को अंजाम देने वाले रेलवे यार्ड में काम करने वाले मजदूरों के बच्चे हैं। फोर्स ने वहां पर रहने वाले झोपड़ियों से लेगों को हटाया। चेतावनी दी गई कि जंक्शन पर दोबारा आए तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग की ओर से यार्ड में काम चल रहा है। यहां पर मजदूरी करने वाले प्लेटफार्म नंबर छह के आगे झोपड़ी बनाकर टिके हुए हैं। शौचालय आदि की सुविधा के लिए वे प्लेटफार्म नंबर छह को अपना ठिकाना बना लिया था। बीते दिनों जीआरपी व आरपीएफ ने कार्रवाई शुरू की थी तो उन्हें न हटाने का आग्रह किया गया। इसी क्रम में शुक्रव...