अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मदद के नाम पर लोगों से रुपये मांगने वाली युवतियों के गैंग का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। सोमवार को लोधा क्षेत्र में पुलिस भ्रमणशील रही। लेकिन, युवतियां कहीं नजर नहीं आईं। वहीं, दुबे का पड़ाव स्थित धर्मशाला में पहुंचकर महिलाओं का पुलिस ने सत्यापन किया। वहां आठ महिलाएं मिलीं, जो दिल्ली से सामान बेचने के लिए यहां आई थीं। पुलिस ने इनको मकान खाली करने के लिए हिदायत दी है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जो गौंडा कस्बा निवासी डिजिटल क्रिएटर कैलाश चौधरी ने बनाया था। वीडियो तीन अगस्त को लोधा क्षेत्र के फगोई गांव के पास का था, जिसमें जींस टॉप के साथ अच्छे कपड़े पहने पांच से छह युवतियां हाथों में कागज लेकर लोगों को रोक रही थीं। उनसे बाढ़ प्रभावित बच्चों ...