उरई, दिसम्बर 17 -- एट। एट में चल रही रामलीला के दौरान मंच पर बीते दिनों महिला डांसरों द्वारा किए गए अश्लील डांस को लेकर आयोजक के खिलाफ हिन्दू संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। रामलीला के मंच पर हुए अश्लील डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और थानाध्यक्ष ने आयोजक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। बुधवार को नगर में रामलीला मंचन के दौरान अश्लील डांस को लेकर उरई के आशीष सेंगर ने तहरीर दी है। एट में रामलीला का मंचन चल रहा था। जिला संगठन के आशीष सेंगर प्रदेश महामंत्री हिन्दू उत्थान सेवा समिति, आकाश प्रदेश गौ रक्षा प्रमुख, कुँवर सिंह ठाकुर संगठन महामंत्री, दीपू गौतम कार्यकरणी सदस्य, मोनू पंडित जिला प्रभारी शिव सेना (शिंदे गुट) आदि संगठन के पदाधिकारियों ने बताया रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के...