काशीपुर, सितम्बर 7 -- नाबालिग के अश्लील वीडियो वायरल होने पर तेजाब पीने के मामले में नौ माह बाद भी उचित कार्रवाई न होने पर पर पीड़िता के पिता ने एएसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। पिता का आरोप है कि अब आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जनवरी माह में काशीपुर क्षेत्र निवासी एक नाबालिग की पड़ोस के एक युवक ने बहला-फुसलाकर अश्लील वीडियो बना ली और उसे कुछ युवकों के साथ व्हाट्सअप पर वायरल कर दिया। बदनामी के डर से नाबालिग ने तेजाब पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। बताया कि उसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था, जिसे अब वह घर ले आए हैं। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं आरोपी ने कानूनी कार्रवाई करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी है। युवती के पिता के अनुसार उस समय भी घटना की तहरीर दी थी, जिसमें रिपोर्ट दर्ज की गई, लेकिन कोई कार्रव...