मुजफ्फरपुर, मई 25 -- हथौड़ी। थाना क्षेत्र की मधेपुरा पंचायत में देसी कट्टा के साथ महिला का वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने अनिकेत झा उर्फ निखिल झा को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि एक महिला का हाथ में देसी कट्टा लिए वीडियो वायरल हुआ था। छानबीन के दौरान पता चला कि गायघाट इलाके का आरोपित मधेपुरा में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आया था। इस दौरान उसने महिला के हाथ में देसी कट्टा थमा कर वीडियो वायरल कर दिया था। पूछताछ के बाद निखिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...