बक्सर, मार्च 9 -- ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। गायघाट पंचायत में पीएम आवास योजना के सर्वे के नाम पर रिश्वतखोरी के वायरल वीडियो के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ सोनू कुमार ने चार लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए साक्ष्य के साथ अपनी बात रखने का निर्देश दिया है। इसके बाद सभी पक्षों में हड़कंप मचा हुआ है। जिस पर बीडीओ द्वारा नोटिस जारी किया गया है, उनमें गायघाट के पैक्स अध्यक्ष रामाशीष यादव, आवास सहायक किसलय कुमार सहित दो ग्रामीण शामिल है। बता दें कि तीन दिन पहले पीएम आवास योजना के सर्वे में लाभुकों से एक-1000 लेने का ग्रामीणों द्वारा आवास सहायक पर आरोप लगाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इसमें पैक्स अध्यक्ष सहित कुछ ग्रामीण आवास सहायक पर कथित पंचायत प्रतिनिधि के सहयोग से सर्वे में नाम चढ़ाने के लिए...