बिजनौर, अगस्त 29 -- नगीना। पुलिस ने गुरुवार को गांव पुरैनी के निकट दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवकों ने पिछले दिनों जन्मदिन मनाने के दौरान पिस्टल लहराते हुए फायर किया था। उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पुलिस ने अंकित निवासी मोहल्ला लालसराय नगीना और यासिर निवासी ग्राम मझेड़ा शकरु थाना नगीना को तमंचा और पांच कारतूस, पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने खिलाफ मुकदमा दर्ज किया कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...