कौशाम्बी, अप्रैल 18 -- जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के पति जितेंद्र सोनकर का दो दिन से सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था। इस वीडियो को जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ने एआई के जरिए एडिट कर पोस्ट करने का आरोप लगाया है। नाराज जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ने साइबर क्राइम थाने में चार नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के पति जितेंद्र सोनकर सिराथू के पूर्व ब्लॉक प्रमुख भी रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को फेसबुक पर उनके बयान के कुछ वीडियो पोस्ट किए गए। सभी वीडियो एआई से एडिट किए हुए थे। यह वीडियो पोस्ट हुए तो टिप्पणी में कई लोगों ने पीड़ित के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया। वीडियो पोस्ट किए जाने की जानकारी पीड़ित तो हुई तो वह परेशान हो गए। बताया कि इस...