रामगढ़, अगस्त 13 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साइड स्थित दुंदुवा मांझी टोला में सोमवार को एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 40 वर्षीय सोमरी देवी के रूप में हुई है, जो स्थानीय चंदन मांझी की पत्नी थीं। बताया जा रहा है कि सोमरी देवी का अपने रिश्ते में देवर लगने वाले दीपक सोरेन से अवैध संबंध था, जिसे लेकर दीपक की पत्नी मालती किस्कू और बड़ी बहन अंजलि सोरेन लगातार विरोध करती थीं। घटना के दिन सोमवार को सोमरी देवी बकरी चरा रही थीं, तभी मालती और अंजलि जबरन उन्हें अपने घर ले गईं और मारपीट की। इस दौरान दोनों ने यह धमकी दी कि उनके पास उसके आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें हैं, जिन्हें वे सोशल मीडिया के पर वायरल कर देंगी। यह सुनकर भयभीत और आहत सोमरी देवी ने उनके ही घर के एक कमरे में खुद को बंद कर लिया और फंदा लगाकर जान दे दी। घटन...