गंगापार, नवम्बर 13 -- इलाके के एक गांव की विवाहिता जो कि तीन बच्चों की मां है। उसका कहना है कि उसका पति रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहता है। वह बच्चों के साथ अपने बुजुर्ग ससुर के साथ घर पर रहती है। विवाहिता का आरोप है कि एक माह पूर्व घर पर जब बच्चे और ससुर नहीं थे तभी एक युवक घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा अश्लील वीडियो भी बना लिया। विवाहिता का आरोप है कि वीडीओ वायरल करने की धमकी देते हुए युवक उसके साथ आए दिन दुराचार करता रहा। विवाहिता का आरोप है कि 15 दिन पूर्व युवक जबरन उसके घर में घुसकर पूर्व की भांति दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इनकार पर उसे मारा पीटा और और जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी। विवाहिता ने सारी बातें अपने पति तथा ससुर को बताई। जिसपर गुरुवार को पीड़िता को लेकर परिजन थाने आए और आपबीती स...