बरेली, जुलाई 21 -- पुलिस हिरासत में बैठकर थाना कार्यालय में गोपनीय अभिलेखों का वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी जेल भेजते समय थाने से लंगड़ाते हुए कान पकड़ कर निकला। फतेहगंज पश्चिमी थाना के कार्यालय में वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने शनिवार की रात में हेडमोर्हिर रविकुमार की तहरीर पर ईरिश खां उर्फ बाबा निवासी मोहल्ला सराय, प्रभू गुप्ता निवासी मोहल्ला माली कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। हेडमोर्हिर द्वारा दर्ज मुकदमे में कहा है गत 18 जुलाई को उप निरीक्षक गंगाधर मोहल्ला माली के आरोपी प्रभू गुप्ता को एवं उप निरीक्षक अनूप सिंह ईरिश खां उर्फ बाबा को गिरफ्तार...