हाजीपुर, नवम्बर 10 -- लालगंज,संवाद सूत्र। विधानसभा चुनाव के दौरान लालगंज थाना क्षेत्र के पोझियां में पुलिस के साथ नोकझोंक और वीडियो वायरल करने के मामले में तीन नामजद और 20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया हैं। बीते छह नवंबर को लालगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ केंद्र संख्या 70/71 पोझियां गांव में मजिस्ट्रेट अभिषेक आनंद कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी,सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष कुमार,डीएसपी गोपाल मंडल एवं अन्य पुलिस बल के साथ झड़प व नोकझोंक और मतदान करने में बाधा पहुंचाने का इल्जाम लगाते हुए पुलिस ने पोझियां गांव के बब्बू ठाकुर, विकास ठाकुर और उसके भाई समेत 25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...