मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- थाना पुलिस ने गांव भोजाहेड़ी में शादी समारोह के दौरान डांस हुए झगडे के बाद वीडियो वायरल होने पर दो युवकों का चालान किया है। एसएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि भोजाहेड़ी में दो दिन पहले शादी समारोह में डांस करते हुए युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। उसके बाद युवकों की जंगल में मारपीट की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई थी, पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर दो युवकों का बुधवार को चालान कर दिया था। गुरुवार को पुलिस ने दो अन्य अब्दुलपुर निवासी विशाल पुत्र शीशपाल आदित्य पुत्र पप्पू को गांव से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...