भागलपुर, नवम्बर 20 -- प्रखंड क्षेत्र में गत माह सोशल मीडिया पर दो युवकों द्वारा देसी कट्टा से फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी थी। इस मामले में पुलिस ने पहले जयरामपुर निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से देसी हथियार भी बरामद हुआ था। पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया था कि बरामद हथियार उसके साथी विशाल गुप्ता का है। इसी आधार पर झंडापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी कड़ी में पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। अंततः मंगलवार की देर रात जयरामपुर तेलघीटोल निवासी विजय गुप्ता के पुत्र विशाल गुप्ता को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...