मैनपुरी, जनवरी 30 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी युवती ने एसपी को शिकायती पत्र देकर शिकायत की कि मोहल्ले के ही चमन पुत्र अच्छे मियां से उसके प्रेम संबंध हो गए। 10 जनवरी 2018 को उसके घर पर कोई नहीं था। चमन उसके घर पर आ गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसका वीडियो भी बना लिया। पीड़िता ने शिकायती पत्र मेंकहा कि आरोपी लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोप लगाया कि 21 जनवरी 2025 को वह फिर उसके घर आ गया तो उसने अश्लील वीडियो डिलीट करने की बात कही। लेकिन आरोपी ने फोटो डिलीट नहीं किए। जब उसकी मां और बहन से इसकी शिकायत की गई तो इन लोगों ने भी उसे जातिसूचक गालियां देकर धमकाया। एसपी ने शिकायत की जांच कर कार्रवाई के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...