संतकबीरनगर, अगस्त 3 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 25 वर्षीय युवती के साथ एक मनबढ़ युवक ने एक वर्ष पूर्व प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया। उसके बाद अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए एक साल से युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़ित युवती आत्महत्या करने को मजबूर हुई तो किसी तरह घटना की जानकारी परिजनों को हो गई। परिजन युवती को लेकर धनघटा थाने पहुंच गए और आरोपी मनबढ़ युवक के विरुद्ध पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 25 वर्षीय बेटी बीते वर्ष 2024 में कोचिंग पढ़ाने जाती थी। इस दौरान थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव निवासी विनय क...