मुजफ्फर नगर, जून 4 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में निजी क्लीनिक चलाने वाली झोलाछाप महिला ने एक युवक पर उसे अश्लील मैसेज व वीडियो वायरल करने की धमकी के साथ शादी का नाजायज दबाव बनाने का आरोप लगाया था। सीओ यतेंद्र नागर ने बताया कि महिला की शिकायत और बयानों के आधार पर फिरोज पुत्र शहरान निवासी गांव घासीपुरा, थाना मंसूरपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। बुधवार को पुलिस ने आरोपी फिरोज को पानीपत खटीमा हाईवे के खतौली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...