फरीदाबाद, अप्रैल 19 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। शहर के एक बुजुर्ग व्यापारी को उनकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने, अवैध वसूली करने तथा उनके गल्ले से रुपये निकालने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंजाबी वाडा मोहल्ला निवासी सुशील कुमार मित्तल ने बताया कि वह अपने मकान के नीचे रोजमर्रा के सामान की दुकान करता है। शनिवार की दोपहर तीन बजे वह दुकान के बाहर कुछ सामान लेने के लिए गया, तभी दो युवक बाइक पर आए। उनमें से एक ने बाइक स्ट्राट रखी और दूसरे ने उनकी दुकान में जाकर गल्ले से करीब 20-25 हजार रुपये निकाल लिए। जब उसने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को चेक किया तो पाया कि 17 अप्रैल को करीब दो बजे भी उक्त दोनों आरोपी दो और अन्य अज्ञात लोगों के साथ उसकी दुकान पर आए थे। उन्होंने कहा कि उनक...