गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- मोदीनगर। एक कॉलोनी निवासी युवती को अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर दस लाख रुपये के जेवर समेत नकदी ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही। कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह घर की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें अलमारी में रखे जेवरात और नकदी गायब मिली। उन्होंने पुत्री से पूछा तो वह आनकारी करने लगी। सख्ती बरतने पर उसने बताया कि एक युवक के पास उसके अश्लील वीडियो और फोटो हैं। युवक अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी युवक ने ही घर से 25 हजार रुपये नकद और दस लाख रुपये के जेवरात ले लिए हैं। जेवरात और नकदी वापस मांगने पर आरोपी युवती के साथ मारपीट कर गोली मारकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपी के खिलाफ एक कि...