मुजफ्फर नगर, जून 9 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला दुकानदार की पहले वीडियो बनाई उसके बाद उससे 50 हजार रुपये हड़प लिए। लगातार की जा रही मांग पूरी न होने पर दूसरे समाज के युवकों ने महिला को जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने परिजनों को मामले से अवगत कराया तो हड़कंप मच गया। पीड़िता ने कोतवाली पहुंच कर घटना की तहरीर दी। मामला दो समाज के लोगों से जुड़ा होने के चलते हिन्दू समाज के लोगों ने कोतवाली पहुंच कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को गांव भंगेला निवासी एक महिला अपने पति व समाज के लोगों के साथ कोतवाली पहुंची। महिला ने बताया कि वह गांव में एक दुकान चलाती है। पिछले कई महीनों से दूसरे समाज के चार युवक लगातार रुपयों की मांग कर रहे है। वो लोग कोई वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहे है। वीडियो वायरल के नाम पर पह...