अंबेडकर नगर, अगस्त 3 -- सद्दरपुर, संवाददाता। अलीगंज थाना क्षेत्र में अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग बालिका के यौन शोषण के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। युवक को न्यायालय भेज दिया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया। अलीगंज थाना क्षेत्र आसोपुर नई बस्ती निवासी मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद अतहर ने बीते 31 अक्तूबर 2024 को 15 वर्षीय बालिका को अपने घर में ले जाकर दुष्कर्म किया था और उसका वीडियो बना लिया था। बाद में उसी वीडियो को दिखाकर ब्लैकमेल करते हुए नाबालिग बालिका के साथ कई बार दुष्कर्म किया। बीते बुधवार को पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई। पूछताछ करने पर आरोपी युवक और उसकी मां ने पीड़िता की मां के साथ गाली गलौज करते हुए धमकी दी थी। शिकायत पर पुलिस ने मुकद...