गिरडीह, सितम्बर 14 -- बेंगाबाद। यौन शोषण का फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक 29 वर्षीया महिला के साथ एक ही गांव के पांच दोस्तों द्वारा बारी-बारी से यौन शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस सिलसिले में पीड़िता द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 142/2025 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले मे त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर शनिवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है। शेष चार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। यह मामला बेंगाबाद पंचायत के एक पोषक गांव का है। पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि उक्त पांचों युवकों द्वारा पहले उसका अलग-अलग यौन शोषण किया गया। फिर दस लाख रुपए...