लखनऊ, नवम्बर 3 -- बीकेटी इलाके में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किशोर से दबंग ने आठ दिन तक दुष्कर्म किया। जानकारी होने पर पीड़ित पिता आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंचा तो परिवारीजनों के साथ हमला बोल दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर किशोर के पिता और कुछ अन्य के खिलाफ भी मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। बीकेटी निवासी किसान ने आरोप लगाया है कि उनके नाबालिग बेटे का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गांव के विनय ने दुष्कर्म किया। इसके बाद वह बेटे को धमकाकर आठ दिन तक उसे रोज बुलाकर शोषण करता रहा। 31 अक्तूबर को घर आने पर बेटा फूट-फूटकर रोने लगा। पूछने पर उसने घटना की जानकारी दी। इसके बाद शिकायत लेकर विनय के पिता राम सिंह के पास पहुंचे। राम सिंह और उसके घरवाले हमलावर...